Mark 11

1जब वो यरूशलीम के नज़दीक ज़ैतून के पहाड़ पर बैतफ़िगे और बैत अन्नियाह के पास आए तो उसने अपने शागिर्दों में से दो को भेजा। 2और उनसे कहा,“अपने सामने के गावँ में जाओ और उस में दाख़िल होते ही एक गधी का जवान बच्चा बँधा हुआ तुम्हें मिलेगा, जिस पर कोई आदमी अब तक सवार नही हुआ; उसे खोल लाओ। 3और अगर कोई तुम से कहे, ‘तुम ये क्यूँ करते हो?’ तो कहना,‘ख़ुदावन्द को इस की ज़रूरत है|’ वो फ़ौरन उसे यहाँ भेजेगा।”

4पस वो गए,और बच्चे को दरवाज़े के नज़दीक बाहर चौक में बाँधा हुआ पाया और उसे खोलने लगे। 5मगर जो लोग वहाँ खड़े थे उन में से कुछ ने उन से कहा “ये क्या करते हो? कि गधी का बच्चा खोलते हो?” 6उन्हों ने जैसा ईसा’ ने कहा था, वैसा ही उनसे कह दिया और उन्होंने उनको जाने दिया।

7पस वो गधी के बच्चे को ईसा’ के पास लाए और अपने कपड़े उस पर डाल दिए और वो उस पर सवार हो गया। 8और बहुत लोगों ने अपने कपड़े रास्ते में बिछा दिए, औरों ने खेतों में से डालियाँ काट कर फ़ैला दीं। 9जो उसके आगे आगे जाते और पीछे पीछे चले आते थे ये पुकार पुकार कर कहते जाते थे “होशा’ना मुबारक है वो जो ख़ुदावन्द के नाम से आता है। 10मुबारक है हमारे बाप दाऊद की बादशाही जो आ रही है आलम -ए बाला पर होशा’ना।”

11और वो यरूशलीम में दाख़िल होकर हैकल में आया और चारों तरफ़ सब चीज़ों का मुआइना करके उन बारह के साथ बैत’अन्नियाह को गया क्यूँकि शाम हो गई थी। 12दूसरे दिन जब वो बैत’अन्नियाह से निकले तो उसे भूख लगी।

13और वो दूर से अंजीर का एक दरख़्त जिस में पत्ते थे देख कर गया कि शायद उस में कुछ पाए मगर जब उसके पास पहुँचा तो पत्तों के सिवा कुछ न पाया क्यूँकि अंजीर का मोसम न था। 14उसने उस से कहा“आइन्दा कोई तुझ से कभी फ़ल न खाए!”और उसके शागिर्दों ने सुना।

15फिर वो यरूशलीम में आए, और ईसा’ हैकल में दाख़िल होकर उन को जो हैकल में ख़रीदो फ़रोख़्त कर रहे थे बाहर निकालने लगा और सराफ़ों के तख़्त और कबूतर फ़रोंशों की चौकियों को उलट दिया। 16और उसने किसी को हैकल में से होकर कोई बर्तन ले जाने न दिया।

17और अपनी ता’लीम में उनसे कहा, “क्या ये नहीं लिखा कि मेरा घर सब क़ौमों के लिए दुआ का घर कहलाएगा? मगर तुम ने उसे डाकूओं की खोह बना दिया है|” 18और सरदार काहिन और फ़क़ीह ये सुन कर उसके हलाक करने का मौक़ा ढूँडने लगे क्यूँकि उस से डरते थे इसलिए कि सब लोग उस की ता’लीम से हैरान थे। 19और हर रोज़ शाम को वो शहर से बाहर जाया करता था,

20फिर सुबह को जब वो उधर से गुज़रे तो उस अंजीर के दरख़्त को जड़ तक सूखा हुआ देखा। 21पतरस को वो बात याद आई और उससे कहने लगा“ऐ रब्बी देख ये अंजीर का दरख़्त जिस पर तूने ला’नत की थी सूख गया है।”

22ईसा’ ने जवाब में उनसे कहा,“ख़ुदा पर ईमान रखो। 23मैं तुम से सच कहता हूँ‘कि जो कोई इस पहाड़ से कहे उखड़ जा और समुन्दर में जा पड़’और अपने दिल में शक न करे बल्कि यक़ीन करे कि जो कहता है वो हो जाएगा तो उसके लिए वही होगा।

24इसलिए मैं तुम से कहता हूँ कि जो कुछ तुम दु’आ में माँगते हो यक़ीन करो कि तुम को मिल गया और वो तुम को मिल जाएगा। 25और जब कभी तुम खड़े हुए दु’आ करते हो, अगर तुम्हें किसी से कुछ शिकायत हो तो उसे मु’आफ़ करो ताकि तुम्हारा बाप भी जो आसमान पर है तुम्हारे गुनाह मु’आफ़ करे। 26[अगर तुम मु’आफ़ न करोगे तो तुम्हारा बाप जो आसमान पर है तुम्हारे गुनाह भी मु’आफ़ न करेगा ]”

27वो फिर यरूशलीम में आए और जब वो हैकल में टहल रहा था तो सरदार काहिन और फ़क़ीह और बुज़ुर्ग उसके पास आए। 28और उससे कहने लगे, “तू इन कामों को किस इख़्तियार से करता है? या किसने तुझे इख़्तियार दिया है कि इन कामों को करे?”

29ईसा’ ने उनसे कहा,“मैं तुम से एक बात पूछता हूँ तुम जवाब दो तो मैं तुमको बताऊँगा कि इन कामों को किस इख़्तियार से करता हूँ। 30यूहन्ना का बपतिस्मा आसमान की तरफ़ से था या इन्सान की तरफ़ से? मुझे जवाब दो।”

31वो आपस में कहने लगे, “अगर हम कहें ‘आस्मान की तरफ़ से’तो वो कहेगा‘फिर तुम ने क्यूँ उसका यक़ीन न किया?’ 32और अगर कहें इन्सान की तरफ़ से? तो लोगों का डर था”इसलिए कि सब लोग वाक़’ई यूहन्ना को नबी जानते थे पस उन्होंने जवाब में ईसा’ से कहा,“हम नहीं जानते।ईसा’ ने उनसे कहा”में भी तुम को नहीं बताता“कि इन कामों को किस इख़्तियार से करता हूँ।”

33

Copyright information for UrdULB